UP Rain: मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण की तरफ कमजोर पड़ने के बाद उत्तर की तरफ शिफ्ट हो रही है। जिससे पूर्वी यूपी के 18 जिलों में अगले 24 घंटे में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश का आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। वहीं अधिकांश जिलों में दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से एक बार फिर से सताने लगी थी। मंगलवार की सुबह आसमान में बादलों के आवाजाही का खेल शुरू हो गया। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में अगले 24 घंटे में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को यूपी में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
UP Rain: यूपी के इन जिलों में कल से तीन दिनों तक भारी बारिश IMD yellow alert
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में 7, 8,9 अगस्त तक लगातार चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।
यहां भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर वज्रपात होने की संभावना
UP Rain: मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक यूपी के 18 जिलों में भारी बारिश होने के आसार है। यूपी के ललितपुर,इटावा, मैनपुरी, अयोध्या, लखनऊ , वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, बरेली,मथुरा, झांसी, लखीमपुर खीरी, देवरिया, रामपुर, शाहजहांपुर, बस्ती, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली,सोनभद्र, भदोही में बादल गरजने के साथ बरस भी सकते हैं।इन इलाकों में वज्रपात के भी आसार है।