UP Rains: यूपी में इस साल गर्मी ने पिछले 27 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गुरुवार को आई आंधी तूफान ने कई जिलों में तबाही मचा दिया है। इस दौरान बारिश भी हुई है। बारिश होने से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन बारिश के बाद आसमान से फिर आग बरसने लगी है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक यानी 13 जून तक प्रचंड गर्मी के साथ हीट वेव चलने की चेतावनी जारी किया है। यूपी में मानसून 15 से 18 तारीख के बीच दस्तक दे सकता है। इस बार मानसून पूर्वी यूपी के गोरखपुर या बनारस से प्रवेश करने की संभावना है। हालांकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से मानसून से पहले पूर्वी यूपी के जिलों में अगले 120 घंटे बाद यानी 13 तारीख के बाद बारिश और आंधी तूफान आने का अनुमान है। यूपी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहा। वही फतेहपुर बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में 42 से 44 डिग्री के आसपास रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री के आसपास रहा है।
प्रचंड गर्मी हीट वेव चलने की चेतावनी
बलिया, आजमगढ़, मऊ,देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडावाराणसी,चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर,बस्ती,संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती,अम्बेडकर नगर, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या जिले शामिल है।