UP Rains: यूपी में इस साल गर्मी ने पिछले 27 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रदेश में लगातार तापमान बढ़ रहा है। आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। कल, सबसे अधिक अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में दर्ज किया गया। गर्मी से बचने के लिए लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में 17 जून को बारिश आंधी- तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मानसून की बात करें तो मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके चलते मानसून अभी बीच में ही रुका है। तेज पुरवा हवाओं के चलने के बाद मानसून के बादल उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेंगे। पूर्वी यूपी के जिलों में 17 से 20 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
इन जिलों में 17 जून से 20 जून के बीच बारिश होने की संभावना
बलिया, आजमगढ़, मऊ,देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडावाराणसी,चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर,बस्ती,संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती,अम्बेडकर नगर, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या जिले शामिल है।