UP Rains: यूपी में मानसून (Monsoon 2024) की गाड़ी पर ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी के अनुसार अगले 72 घंटे यानी 6, 7, 8 को पूर्वी यूपी के जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने इसके लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में कुछ नए सिस्टम एक्टिव होने के बाद पूर्वी यूपी के जिलों में 9 और 10 सितंबर को आईएमडी ने भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। शुक्रवार को धूप और बादलों के बीच आवाज ही का खेल चलता रहा। तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन पूरे दिन उमस भरी गर्मी से लोग व्याकुल रहे।तापमान की बात करें तो यूपी में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बीते 24 घंटे में हमीरपुर यूपी का सबसे गर्म शहर रहा है। इस तरह आगरा में 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
IMD Rains alert: इन जिलों में 9 और 10 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, श्रावस्ती,
बहराइच, बाराबंकी, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, सहित, आसपास के इलाकों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। जबकि गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सहित करीब 23 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी किया है।