UP Rains: मौसम प्रणाली में कई सिस्टम एक साथ एक्टिव होने के बाद अगले 48 घंटे में मानसून एक बार फिर उग्र होने की संभावना है। इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 16, 17, और 18 सितंबर को एक बार फिर भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। पिछले तीन दिनों गोंडा- बहराइच सहित आसपास के जिलों में हुई मूसलाधार बारिश से कुछ इलाकों में लोगों को जल भराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश होने से गोंडा, बहराइच में घाघरा और सरयू तथा बलरामपुर में राप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। हालांकि घाघरा खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं। वही राप्ती नदी खतरे के निशान को छूने के लिए बेताब है। पहाड़ों पर बारिश होने से नाले भी उफान पर हैं। जिससे बलरामपुर जिले में कुछ मार्गों पर जल भराव हो गया है। प्रशासन की माने तो अभी गांव में पानी नहीं घुसा है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे बाद 16, 17 और 18 सितंबर को एक बार फिर पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
तापमान की बात करें तो शुक्रवार को यूपी का गाजीपुर सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इस तरह बहराइच में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23. 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
Up Rain: IMD alert पूर्वी यूपी में 16, 17, 18 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट
अयोध्या,
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में 16, 17, 18 सितंबर को आईएमडी ने भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।