14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Rains: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 72 घंटे में यूपी के 23 जिलों में तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश

UP Rains: तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है। बुधवार की शाम मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। अगले 72 घंटे में पूर्वी यूपी के इन जिलों में मूसलाधार बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Up weather update
बारिश की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

UP UP Rains: बादलों की आवाजाही के बीच बीते तीन दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। बुधवार को पूरे दिन बादलों के लुका छुपी का खेल चलता रहा। द्रोणी के साउथ की तरफ रुख करने के कारण बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी करते हुए अगले 72 घंटे बाद यूपी में मानसून के एक बार फिर करवट लेने की संभावना है। अभी 18, 19, जुलाई को उमस भरी गर्मी सताएगी। 20 जुलाई से एक बार फिर पूरब से पश्चिम तक भारी बारिश होने की संभावना है। यह सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रह सकता है।

UP Rains : मौसम विभाग ने बुधवार की शाम नया अपडेट जारी किया है। 18 और 19 जुलाई को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में मौसम की फुहारें पड़ सकती है। अभी दो दिनों तक गर्मी सताएगी। 20 जुलाई से मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने की संभावना है। 20 और 21 जुलाई को पूरे यूपी में मानसून की जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश का आगरा जिला सबसे गर्म रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 30. 2 डिग्री रिकार्ड किया गया।

यूपी के इन जिलों में 20, 21, 22 तीन दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट

गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में 20 जुलाई से लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।