up weather update: मौसम में बड़े बदलाव के संकेत,15 अक्टूबर तक imd का बड़ा अपडेट
गोंडाPublished: Oct 10, 2023 08:59:27 pm
up weather forecast: यूपी में मौसम को लेकर बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। imd ने 15 अक्टूबर तक मौसम को लेकर ये अपडेट जारी किया है।


सांकेतिक फोटो
up weather forecast : यूपी में मानसून का असर पूरी तरह से समाप्त हो गया है। नवरात्रि से मौसम में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का असर दिखेगा। रातें अब काफी ठंड होने लगी हैं। सुबह शाम गुलाबी ठंड का एहसास नवरात्र से होने लगेगा। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह फाग जैसी स्थिति बनने लगी है। धुंध का असर दिखाई पड़ रहा है। चक्रवाती स्थिति के कारण यूपी में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है।