UP weather : IMD ने देवीपाटन मंडल सहित 13 जनपदों में 24 घंटे के लिए हाई अलर्ट, भारी बारिश को लेकर डीएम ने लोगों को घरों में रहने की दी सलाह
गोंडाPublished: Jul 13, 2023 09:19:05 pm
UP weather Update : भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के गोंडा बहराइच सहित 13 जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों को भारी बारिश देखते हुए हाई अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। डीएम गोंडा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा है कि मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है।
UP weather Update : भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में आज ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए घनघोर बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है। ऐसे में बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लेने चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने की सलाह देते हुए कहा है कि सतर्क रहें सुरक्षित रहें।