up wether update: यूपी से गर्मी,बारिश की विदाई, यहां आंधी तूफान बिजली गिरने का IMD Alert, तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
गोंडाPublished: Sep 23, 2023 08:14:21 pm
up wether update : यूपी से गर्मी और बारिश की विदाई होने वाली है। IMD ने अगले तीन दिनों तक पूर्वी यूपी के इन इलाकों में आंधी तूफान के साथ वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान सावधान रहने की अपील किया है।
up wether update:up में मौसम विभाग IMD ने पूर्वी यूपी के इन जिलों में अगले तीन दिनों तक आंधी तूफान आकाशीय बिजली गिरने के लिए अलर्ट जारी किया है। यूपी से बारिश और गर्मी की कुछ दिनों में विदाई होने वाली है। इस दौरान कहीं धूप तो कहीं बादलों के आने जाने का क्रम जारी रहेगा। फिलहाल भारी बारिश की कोई संभावना नहीं कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की फुहारे पड़ सकती हैं।