UPPSC PCS Exam 2023 : 18 केंद्रों पर 8399 परीक्षार्थी देंगे पीसीएस की परीक्षा, इतने मिनट पहले लॉक हो जाएंगे गेट
गोंडाPublished: May 12, 2023 06:11:03 pm
UPPSC PCS Exam 2023 : यूपीपीसीएस एग्जाम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। डीएम ने आयोग के नियमों का कड़ाई से पालन करने की निर्देश दिए है। 14 मई को दो पालियों में पीसीएस परीक्षा आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं कितने बजे से कितने बजे तक परीक्षा होगी कितने मिनट पहले गेट लॉक कर दिए जाएंगे।


अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम
गोंडा जिले में पीसीएस परीक्षा कराने के लिए 18 केंद्र बनाए गए है। सीसीटीवी निगरानी के अतिरिक्त परीक्षा की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। 18 केंद्रों पर 8399 परीक्षार्थियों परीक्षा में शामिल होंगे। यूपीपीसीएस परीक्षा कड़ी निगरानी में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, तैनात किए गए है। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले गेट लॉक कर दिए जाएंगे। देर से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिल सकेगा। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों को अपने की परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। 14 मई यानी रविवार को प्रात 9:30 बजे से 11:30 बजे तक प्रथम पाली में तथा दोपहर 230 से 4:30 बजे तक द्वितीय पाली में 18 केंद्रों परीक्षा आयोजित की जाएगी। डीएम ने आदेश दिए कि परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों के गेट को बंद कर दिया जाएगा। अतः सभी अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं। ताकि उन्हें प्रवेश पाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित ना रहे। प्रथम पाली के अभ्यर्थियों को प्रातः 9:20 बजे और दूसरी पाली के अभ्यर्थियों को दोपहर 2:20 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।