Weather Forecast : मानसून पर IMD का ताजा अपडेट, दो दिनों तक नॉनस्टॉप बारिश, इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी
गोंडाPublished: Sep 10, 2023 08:42:47 pm
Weather Forecast : पश्चिमी विक्षोभ के कारण मानसून अभी उग्र रूप दिखाएगा। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी हवाओं का दबाव बनने के कारण मानसून तेजी से सक्रिय हुआ है। IMD ने यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित 23 जिलों में दो दिनों तक भारी बारिश के बाद तीन दिनों तक भीषण आंधी तूफान आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी किया है। जाने अपने जिले के मौसम का हाल
यूपी के गोंडा-बहराइच सहित पूरे पूर्वी यूपी में दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया है। IMD ने अभी दो दिनों तक मूसलाधार बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। तापमान में 2 से 3 गिरावट दर्ज की गई है।