scriptweather update Monsoon weakened in UP now when will it rain know IMD forecast | weather update : यूपी में मानसून पड़ा कमजोर, अब कब होगी बारिश, जानिए IMD का पूर्वानुमान | Patrika News

weather update : यूपी में मानसून पड़ा कमजोर, अब कब होगी बारिश, जानिए IMD का पूर्वानुमान

locationगोंडाPublished: Aug 26, 2023 07:23:55 am

Submitted by:

Mahendra Tiwari

weather update : पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के कारण यूपी में मानसून अब कमजोर पड़ गया। जिससे आज और कल पूर्वी यूपी के इन जिलों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। IMD ने अगले चार दिनों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया। जानते हैं अब बारिश का सिलसिला कब से शुरू होगा।

img-20230826-wa0000.jpg
weather update : imd भारतीय मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए यूपी में शनिवार और रविवार को बारिश की संभावना बहुत कम है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। तापमान में भी कोई बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं है। दो दिनों तक मौसम के सुहावना रहने की संभावना है। रविवार के बाद मौसम में अचानक बड़ा परिवर्तन हो सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.