भू-जल बढ़ाने में मिलेगी मदद, वही गांव में आय के संसाधन बढ़ेंगे अमृत सरोवर का निर्माण होने से एक तरफ जहां भूगर्भ जल स्तर बढ़ेगा। वही गांव में इन जलाशयों का निर्माण पूरा हो जाने के बाद मत्स्य पालन के लिए दिया जाएगा। जिससे गांव में रोजगार के संसाधन भी विकसित होंगे। आगामी दिनों में जिसका लाभ छोटे किसानों, महिलाओं और यहां तक कि पक्षियों और जानवरों के लिए भी बहुत फायदेमंद होगा। देश में यदि प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर का निर्माण होगा तो भू-जल बढ़ाने में खासी मदद मिलेगी। जनपद में करीब आधा दर्जन अमृत सरोवर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। कुल मिलाकर जिले में 75 नए अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। इसके लिए आवश्यक यह है कि जहां तक संभव हो नए सिरे से इन सरोवर का निर्माण कराया जाए। शासन द्वारा दिए गए निर्देश में कहा गया है कि बड़े आकार के सरोवर का निर्माण होने से अधिक से अधिक जल का संचयन व एकत्रीकरण हो सकेगा। इस अवसर पर जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार मुख्य विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह सहित जनपद के विकास विभाग से संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।