जब विद्युत हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई किशोरी, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने बंद कराई आपूर्ति
गोंडा घर से नाराज होकर विद्युत हाईटेंशन टावर पर चढ़ी एक किशोरी का घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। आनन-फानन में परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व परिजन घंटों तक किशोरी के उतरने का आग्रह करते रहे।
गोंडा
Published: June 13, 2022 04:20:04 pm
प्रकरण नवाबगंज थाना क्षेत्र के चकपान गांव से जुड़ा है। यहां की निवासिनी एक किशोरी मां की डांट से नाराज होकर गांव के बाहर लगी हाईटेंशन विद्युत टावर पोल पर चढ़ गई। गनीमत रही कि जब किशोरी हाईटेंशन टावर पर चढ़ी उस समय विद्युत आपूर्ति बंद थी। इतनी भीषण तपिश व आसमान से बरसती आग के बीच किशोरी घंटों विद्युत टावर के सबसे ऊंचाई पर खड़ी रही है। परिजन घंटो तक उसके उतरने के लिए विनती करते रहे। लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। किशोरी के टावर पर चढ़ी होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले से विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उसके बाद आपूर्ति रोक दी गई। सूचना देने के तत्काल बाद नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी के उतरने के लिए घंटों समझाती रही। घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद किसी तरह से वह पुलिस व परिजनों के काफी समझाने के बाद नीचे उतरी तब जाकर परिजन व पुलिस ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि सुबह किशोरी व उसकी मां से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उसके बाद किशोरी घर से कहीं चली गई। कुछ देर बाद गांव वालों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। कि वह विद्युत टावर चढ़ गई है। उसके बाद आनन-फानन में परिजन जब टावर के पास पहुंचे और उसे अंतिम सिरे पर खड़ी देखकर उनके होश उड़ गए। उसकी मां रो-रो कर उसे नीचे उतरने की गुजारिश करती रही। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज ने बताया कि किशोरी के विद्युत टावर पर चढ़ने की सूचना मिली थी। तत्काल विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा कर आपूर्ति बंद रखने के लिए कहा गया था। मौके पर पुलिस को भेजकर किसी तरह से युवती को समझा-बुझाकर उसे नीचे उतारा गया। उसके बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
