scriptआचार संहिता के उल्लंघन में फसे, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकदमा दर्ज जाने पूरा मामला | National President of Nishad Party against FIR lodged | Patrika News

आचार संहिता के उल्लंघन में फसे, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकदमा दर्ज जाने पूरा मामला

locationगोंडाPublished: Jan 25, 2022 10:51:47 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

गोंडा प्रशासन द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के क्रम में अब तक पूर्व विधायक सहित करीब एक दर्जन लोगों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं मंगलवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

img-20220125-wa0004_1.jpg

एसडीएम करनैलगंज ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में दो के विरूद्ध दर्ज कराई एफआईआर

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत लगातार निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही हैै। मंगलवार को एसडीएम करनैलगंज हीरालाल द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर निषाद पार्टी के डा0 संजय निषाद के विरूद्ध कोतवाली करनैलगंज में तथा तिलकू पुत्र राम नरायन निवासी चरसड़ी के विरूद्ध थाना परसपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
एसडीएम करनैलगंज ने बताया कि निषाद पार्टी के डा0 संजय निषाद द्वारा चुनाव प्रचार सामग्री हटवा दिए जाने के बाद पुनः ग्राम फत्तेपुर कोटहना में वाॅल पेन्टिंग कराई गई। जिसके कारण उनके विरूद्ध आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार तिलकू पुत्र राम नरायन निवासी चरसड़ी द्वारा सड़क पर बढ़ाकर टिनशेड लगाया गया जिस पर भाजपा का बैनर लगा पाया गया।इस पर उनके विरूद्ध थाना परसपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने सभी उप जिलाधिकारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से शत-प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए हैं। जिस के क्रम में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

आचार संहिता के उल्लंघन की इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी

विधान सभा क्षेत्र करनैलगंज के ग्राम पुरैना थाना परसपुर डेहरास चैराहा के पास चन्द्रशेखर के मकान पर बालपेन्टिग तथा करनैलगंज ग्राम पिवली बढइनपुरवा थाना परसपुर में राजेश पुत्र मेड़ई के मकान पर पोस्टर लगा पाया गया, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने के कारण परसपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। विधान सभा क्षेत्र कटरा बाजार में समाजवादी पार्टी के पूर्व बैजनाथ दूबे का फोटायुक्त पोस्टर लगाया पाया गया, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्ल्घन होने के कारण प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। वही मैजापुर शुगर मिल परिसर से बाहर कटरा चैरी सम्पर्क मार्ग को जाने वाली सड़क पर भारतीय जनता पार्टी के भवानीभीख का फोटोयुक्त होर्डिंग लगा पाया गया जिसमें कटरा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। तथा भारतीय जनता पार्टी के विनोद शुक्ला का नाम व फोटो सहित होर्डिग्स लगी पायी गयी, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्ल्घन होने के कारण थाना करनैलगंज में में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की गयी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो