scriptबड़ा खुलासा:साढ़े आठ हजार रूपये में कबाड़ में बेच डालीं बिहार बोर्ड मैट्रिक की 42हजार 500कॉपियां | 42 thousand 500 copies of Bihar Board Metric sold in junk | Patrika News

बड़ा खुलासा:साढ़े आठ हजार रूपये में कबाड़ में बेच डालीं बिहार बोर्ड मैट्रिक की 42हजार 500कॉपियां

locationगोपालगंजPublished: Jun 23, 2018 04:19:10 pm

Submitted by:

Prateek

मैट्रिक परीक्षा के गायब आंसरशीट कबाड़ में बेच देने का यह मामला बहुत गंभीर है…

breaking news

breaking news

प्रियरंजन भारती की रिपोर्ट…

(पटना): गोपालगंज के एस एस बालिका इंटर कॉलेज से गायब हुए मैट्रिक परीक्षा के आंसरशीट महज़ 8500रूपये में कबाड़ में बेच दिये गये। इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए आदेशपाल ने यह बात एसआईटी की जांच टीम को बताई। पुलिस ने कबाड़ी पप्पू गुप्ता और टेंपो चालक संजय को गिरफ्तार कर लिया है।

सख्ती से पूछताछ करने पर हुआ खुलासा

आदेश पाल छठू सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने कबाड़ में कॉपियों को बेच दिया था। उसकी निशानदेही पर नगर थाने के हजियापुर मोड़ के समीप कबाड़ी वाले पप्पू कुमार गुप्ता को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने टेंपो चालक संजय कुमार को भी पकड़ लिया है। उसने बताया कि पांच जून को स्कूल से कॉपियों को लाकर उसने कबाड़ी वाले के पास पहुंचाया था। 216बैग में कुल42हजार 500कॉपियां रखी थीं। गोपालगंज के एसपी राशिद ज़मां ने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है।

यह है मामला

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने से पहले सत्यापन करने के लिए गोपालगंज के एस एस बालिका इंटर कॉलेज में रखी आंसर शीट में से कुछ परीक्षार्थियों की आंसर शीट निकाली गई तो पता चला कि वहां से आंसर शीट के 216 बैग गायब है। यह बात सामने आने के बाद 216 बैग आंसर शीट गायब होने का मामला दर्ज करवाया गया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आदेशपाल छठू सिंह और नाइटगार्ड आशपूजन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। इस मामले में स्कूल के प्राचार्य को भी गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि हाईप्रोफाइल मामले में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर पर भी ऊंगलियां उठने लग गई थीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो