script

ठंड से बेजार… सनसन कुमार, बिगड़ी तबियत और गिर पड़े

locationगोपालगंजPublished: Dec 26, 2019 06:54:05 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी अब स्कूल जाने वाले छात्रों पर भारी पडऩे लगी है। गुरुवार को थावे प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मठ गौतम पडऱौना पट्टी में ठंड लगने से एक छात्र बेहोश होकर गिर…

ठंड से बेजार... सनसन कुमार, बिगड़ी तबियत और गिर पड़े

ठंड से बेजार… सनसन कुमार, बिगड़ी तबियत और गिर पड़े

गोपालगंज. जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी अब स्कूल जाने वाले छात्रों पर भारी पडऩे लगी है। गुरुवार को थावे प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मठ गौतम पडऱौना पट्टी में ठंड लगने से एक छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में शिक्षक छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थावे ले गए। जहां छात्र की गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मठ गौतम गांव के मुसहर टोली निवासी भोला मुसहर का पुत्र आठ वर्षीय सनसन कुमार धतिवाना पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मठ गौतम पडरौना पट्टी में कक्षा दो का छात्र है। गुरुवार की सुबह छात्र सनसन कुमार सुबह विद्यालय में पढऩे गया था। पढ़ाई के दौरान ही ठंड लगने से सनसन कुमार एकाएक बेहोश होकर गिर पड़ा। गिरने के बाद यह मुंह से झाग निकालने लगा तथा उसकी गर्दन ऐंठ गई। छात्र के बेहोश होकर गिरने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार आनन-फानन में थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मंगवाकर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां छात्र की हालत गंभीर देख चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि ठंड लगने के कारण छात्र की तबीयत बिगड़ी है।

ट्रेंडिंग वीडियो