scriptपबजी: छात्र ने की आत्महत्या, युवक को पहुंचाना पड़ा अस्पताल | student commit suicide because of PubG in Bihar | Patrika News

पबजी: छात्र ने की आत्महत्या, युवक को पहुंचाना पड़ा अस्पताल

locationगोपालगंजPublished: Mar 13, 2020 06:36:39 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

ऑनलाइन गेम पबजी की वजह से केंद्रीय विद्यालय के छात्र द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। घटना बिहार के गोपालगंज जिले की है। मृत छात्र का नाम हिमांशु कुमार है। उसकी उम्र…

पबजी: छात्र ने की आत्महत्या, युवक को पहुंचाना पड़ा अस्पताल

पबजी: छात्र ने की आत्महत्या, युवक को पहुंचाना पड़ा अस्पताल

गोपालगंज / बक्सर. ऑनलाइन गेम पबजी की वजह से केंद्रीय विद्यालय के छात्र द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। घटना बिहार के गोपालगंज जिले की है। मृत छात्र का नाम हिमांशु कुमार है। उसकी उम्र 14 साल है। वह गोपालगंज केंद्रीय विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था। आशंका जताई जा रही है कि नगर थाने के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी पप्पूजी के पुत्र हिमांशु ने गुरुवार की रात सोने से पहले पबजी गेम खेला और फिर शुक्रवार की सुबह फंदे पर झूल गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस छात्र के घर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। परिजनों की ओर से फिलहाल इस संबंध में कुछ नहीं बताया जा रहा है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि तेज बारिश हो रही है। इस कारण जांच में परेशानी आ रही है. बारिश खुलते ही पूरे मामले की जांच कर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने कहा कि जांच की जा रही है. जरूरत पडऩे पर फॉरेन्सिक टीम की मदद ली जाएगी।

हाथ-पैर बांध कर पहुंचाना पड़ा अस्पताल

उधर, बक्सर जिले में पबजी गेम की लत ने एक युवक को अस्पताल पहुंचा दिया। शहर के मठिया मोड़ मोहल्ले में एक युवक का मानसिक संतुलन पबजी गेम खेलने से बिगड़ गया। वह परिजनों से मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं, खेल में हारने से वह इतना दुखी हो गया कि दीवार पर सिर पटकने लगा। बाद में परिजनों ने उसके हाथ-पांव बांध कर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि पीडि़त युवक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का निवासी है, वह अपने रिश्तेदार के यहां बक्सर आया था। युवक का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि युवक के दिलो-दिमाग पर गेम इतना हावी हो गया है कि उसे असली दुनिया का अहसास ही नहीं है। युवक को सामान्य अवस्था में लाने की कोशिश की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो