scriptगोरखपुर उपचुनावः सवा सौ इंजीनियर करेंगे ईवीएम व वीवीपैट की देखभाल | 110 Engineers will keep EVM and VVPAT in working | Patrika News

गोरखपुर उपचुनावः सवा सौ इंजीनियर करेंगे ईवीएम व वीवीपैट की देखभाल

locationगोरखपुरPublished: Feb 26, 2018 03:06:05 am

दूसरे दिन के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 200 कार्मिकों को डीएम ने दी चेतावनी

problem in evm machine cause delay in elections
गोरखपुर। लोकसभा उपचुनाव में लगाए गए कार्मिकों का प्रशिक्षण जारी है। इस प्रशिक्षण में अनुपस्थित 200 कार्मिकों को डीएम ने फिर चेतावनी दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने कहा कि इनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत चुनाव कार्य में व्यवधान मानते हुए उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जायेगी तथा विभागीय कार्यवाही हेतु संस्तुति की जायेगी।
उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया कि उनके अधीन जिन कर्मचारी की ड्यिूटी लगी है उन्हें समय से प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु निर्देशित करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
110 इंजीनियर ईवीएम की देखभाल व कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए

निर्वाचन तैयारी की समीक्षा में डीएम को बताया गया कि वीवीपैट मशीन के 30 इंजीनियर जिले में आ गये है। इसके द्वारा वीवीपैट मशीन को क्रियाशील किया जायेगा। इसके अलावा 6 इंजीनियर ईवीएम के लिए हैदराबाद से आये है जो कार्मिको के प्रशिक्षण में सहयोग करेगे। निर्वाचन सम्पन्न होने तक कुल 110 इंजीनियर जिले में रहेगे एवं विभिन्न अवसरों पर ईवीएम को क्रियाशील रखेगे।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि मतदान के दिन मास्टर टेªनर तथा ईवीएम इंजीनियर को क्षेत्र में रहने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली जाये तथा उनका मूवमेन्ट प्लान बना लें। यह विधानसभावार होगा। मास्टर टेªनर एवं ईवीएम इंजीनियर की एक बैठक सेक्टर मजिस्टेªट के साथ करा लें ताकि वे एक दूसरे को जान लें।
बैठक में सीडीओ अनुज सिंह, एडीएम प्रशासन प्रभुनाथ, सिटी रजनीश चन्द्र, वित्त विधान जायसवाल, सभी एसडीएम, चुनाव के कार्यों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
हर विधानसभा में फ्लाइंग स्क्वायड टीम की छह टीमें

गोरखपुर संसदीय उपचुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए चुनाव के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वायड की छह टीमें तैनात की गई हैं। संसदीय क्षेत्र में कुल 30 टीमें कार्यरत हैं। इसमें 15 टीमें सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक तथा 15 टीमे रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कार्य करेगी। इसके साथ एक वीडियोग्राफर भी तैनात किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्टैटिक सर्विलांस टीम के लिए कुल 15 चेक बैरियर बनाये गये है। इन चेक पोस्ट पर 24 घण्टे निगरानी एवं जांच हेतु 30 स्टैटिक मजिस्टेªट तैनात किये गये है। उन्होंने बताया कि 15 वीडियो निगरानी टीम लगायी गयी है। इसके साथ वीडियोग्राफर भी तैनात किये गये है। इनके द्वारा जलूस, रैली, जनसभा की वीडिया सीडी के अवलोकन एवं व्यय के निर्धारण के लिए 5 वीडियो अवलोकन टीम भी बनायी गयी है।
विधानसभावार पांच लेखा टीम भी काम कर रही

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रति विधान सभावार 5 लेखा टीम कार्य कर रही है साथ ही मीडिया प्रमाणन एवं मानीटरिंग कमेटी में 10 अधिकारी तैनात किये गये है। उन्होंने बताया कि शिकायत अनुश्रवण एवं कन्ट्रोल रूम नागरिक सुरक्षा संगठन कार्यालय कलेक्टेªट में संचालित है। जहां अभी तक प्राप्त सभी 17 शिकायतो का निस्तारण किया जा चुका है।। इसका फोन नम्बर 0551-2200420 है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो