scriptTrain Alert: सात जोड़ी पूजा स्पेशल वीकली ट्रेनें जनवरी तक बढ़ाई गई, ये है पूरी लिस्ट | 14 Puja Special Train Will Extend Run Till January Month | Patrika News
गोरखपुर

Train Alert: सात जोड़ी पूजा स्पेशल वीकली ट्रेनें जनवरी तक बढ़ाई गई, ये है पूरी लिस्ट

ट्रेनों के शेड्यूल और स्टाॅपेज में कोई बदलाव नहीं

गोरखपुरJan 02, 2021 / 08:39 am

रफतउद्दीन फरीद

train.jpeg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने सात जोड़ी पूजा स्पेशल वीकली ट्रेनों का संचालन बढ़ा दिया है। यह ट्रेनें अब जनवरी के महीने में भी चलेंगी। इससे नए साल पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। कई स्पेशल ट्रेनों को रेलवे पहले ही होली के त्योहार के मद्देनजर मार्च तक बढ़ा चुका है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर के रास्ते पहले से चल रहीं सात जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी गयी है। इन ट्रेनों की तिथि समय और ठहराव पूर्ववत ही रहेगा।

इसे भी पढ़ें- मुंबई और आनंद विहार जाने वाली ट्रेनों को 31 मार्च तक बढ़ाया गया, जानिये कौन-कौन सी हैं ट्रेनें

इन ट्रेनों की बढ़ी संचालन अवधि

09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल: 30 जनवरी तक तथा 09602 न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल 01 फरवरी तक चलेगी।

02521 बरौनी- एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल: 27 जनवरी तक तथा 02522 एर्नाकुलम- बरौनी साप्ताहिक स्पेशल 31 जनवरी तक चलेगी।

05269 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल: 28 जनवरी तक तथा 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल 30 जनवरी तक चलेगी।

05251 दरभंगा-जलन्धर सिटी साप्ताहिक स्पेशल: 30 जनवरी तथा 05252 जलन्धर सिटी-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल 31 जनवरी तक चलेगी।

05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल: 31 जनवरी तक तथा 05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल एक फरवरी तक चलेगी।

05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल: 29 जनवरी तक तथा 05212 अमृतसर- दरभंगा स्पेशल 31 जनवरी तक चलेगी।

05529 सहरसा- आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल: 27 जनवरी तक तथा 05530 आनन्द विहार 28 जनवरी तक चलेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yda6n

Home / Gorakhpur / Train Alert: सात जोड़ी पूजा स्पेशल वीकली ट्रेनें जनवरी तक बढ़ाई गई, ये है पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो