scriptयात्रियों को मिली राहत, दूसरे राज्यों से गोरखपुर आने वाली 28 ट्रेनों के फेरे बढ़े, ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू | 28 trains coming from other states increased ticket booking open | Patrika News
गोरखपुर

यात्रियों को मिली राहत, दूसरे राज्यों से गोरखपुर आने वाली 28 ट्रेनों के फेरे बढ़े, ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू

महाराष्ट्र, गुजरात आदि में फंसे उत्तर प्रदेश के निवासी जो इस कोरोना कर्फ्यू में वापस अपने गृह जनपद वापस आना चाहते हैं, उनके लिए गोरखपुर से ट्रेन चलाई जाएगी।

गोरखपुरMay 05, 2021 / 11:07 am

Karishma Lalwani

Trains

Trains

गोरखपुर. Special Trains. दूसरे राज्यों से गोरखपुर आने वाले यात्रियों को रेलवे विभाग ने बड़ी राहत दी है। महाराष्ट्र, गुजरात आदि में फंसे उत्तर प्रदेश के निवासी जो इस कोरोना कर्फ्यू में वापस अपने गृह जनपद वापस आना चाहते हैं, उनके लिए गोरखपुर से ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन के टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके अलावा बोर्ड ने हैदराबाद में फंसे पूर्वांचल के प्रवासियों के लिए भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली 28 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का फेरा भी बढ़ा दिया है। यह सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय, ठहराव और मार्ग के आधार पर चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन में भी सिर्फ आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी।
यह ट्रेनें चलेंगी

– 02575 हैदराबाद- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 07, 14, 21 और 28 मई को रात 09.05 बजे रवाना होकर सिकंदराबाद, नागपुर व कानपुर सेंट्रल के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
– 02576 गोरखपुर- हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल 09, 16, 23 व 30 मई को सुबह 08.30 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल, नागपुर व सिकंदराबाद के रास्ते दूसरे दिन अपराह्न 03.20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

– 09073 बांद्रा- गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 09, 12 व 13 मई को चलेगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x812qy1

Home / Gorakhpur / यात्रियों को मिली राहत, दूसरे राज्यों से गोरखपुर आने वाली 28 ट्रेनों के फेरे बढ़े, ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो