70 साल के ससुर को हुआ 28 साल की बहू से प्यार, मंदिर ले जाकर भर दी मांग
गोरखपुरPublished: Jan 27, 2023 08:35:34 am
गोरखरपुर के बड़हलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय ससुर के अपनी 28 वर्षीय विधवा पुत्रवधू के साथ विवाह करने का मामला प्रकाश में आया है।
गोरखपुर में बहु और ससुर दोनों ने मंदिर में एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर और भगवान को साक्षी मानकर विवाह किया। ससुर ने पुत्रवधू को पत्नी के रूप में स्वीकार करते हुए उसके मांग में सिंदूर भी भरा। जिस व्यक्ति ने शादी की है, वह बड़हलगंज थाने का चौकीदार है।