script70 years old father-in-law married his daughter-in-law | 70 साल के ससुर को हुआ 28 साल की बहू से प्यार, मंदिर ले जाकर भर दी मांग | Patrika News

70 साल के ससुर को हुआ 28 साल की बहू से प्यार, मंदिर ले जाकर भर दी मांग

locationगोरखपुरPublished: Jan 27, 2023 08:35:34 am

Submitted by:

Ankur Pratap Singh

गोरखरपुर के बड़हलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय ससुर के अपनी 28 वर्षीय विधवा पुत्रवधू के साथ विवाह करने का मामला प्रकाश में आया है।

bbbbb.jpg
गोरखपुर में बहु और ससुर दोनों ने मंदिर में एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर और भगवान को साक्षी मानकर विवाह किया। ससुर ने पुत्रवधू को पत्नी के रूप में स्वीकार करते हुए उसके मांग में सिंदूर भी भरा। जिस व्यक्ति ने शादी की है, वह बड़हलगंज थाने का चौकीदार है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.