गोरखपुर

यूपी के इस जिले में ड्यूटी से हटाये गये होमगार्ड्स के 700 जवान, सरकार ने हटाने का दिया है आदेश

यह जवान यातायात पुलिस और गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के अलावा पुलिस के विभिन्न अनुभागों में तैनात थे।

गोरखपुरOct 16, 2019 / 05:05 pm

Akhilesh Tripathi

होमगार्ड्स

गोरखपुर. योगी सरकार ने पुलिस ड्यूटी में तैनात 25 हजार होमगार्ड जवानों को हटाने का निर्देश जारी किया है, इसी को लेकर कार्रवाई होनी शुरू हो गई है । सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में 16 महिला होमगार्ड सहित सात सौ होमगार्ड जवानों को हटा दिया गया है, यह जवान यातायात पुलिस और गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के अलावा पुलिस के विभिन्न अनुभागों में तैनात थे।
पुलिस कर्मियों की कमी के चलते होमगार्ड जवानों की सेवा पुलिस विभागों में ले जा रही थी । कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने होमगार्ड जवानों का दैनिक भत्ता 500 सौ रुपये बढ़ाकर 672 रुपये करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद सरकार पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया था । इसी को लेकर सरकार ने इनको हटाने का फैसला लिया है । गोरखपुर में में सात सौ होमगार्ड जवान पुलिस ड्यूटी में तैनात किए गए थे, सरकार के निर्देश के बाद इन्हें हटा दिया गया है । सरकार के फैसले से इन होमगार्ड जवानों में गुस्सा है ।

Home / Gorakhpur / यूपी के इस जिले में ड्यूटी से हटाये गये होमगार्ड्स के 700 जवान, सरकार ने हटाने का दिया है आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.