scriptA woman became unfaithful as soon as she became a nurse | Gorakhpur News: नर्स बनते ही बेवफा हो गई माशूका, तमतमाए प्रेमी ने सार्वजनिक की अंतरंग फोटो, देखिए पूरी खबर... | Patrika News

Gorakhpur News: नर्स बनते ही बेवफा हो गई माशूका, तमतमाए प्रेमी ने सार्वजनिक की अंतरंग फोटो, देखिए पूरी खबर...

locationगोरखपुरPublished: Jul 09, 2023 11:24:06 am

Submitted by:

Prateek Pandey

Gorakhpur News: गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के शादी से इन्कार करने पर सिरफिरे प्रेमी ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी।आरोपी के खिलाफ केस दर्ज। ये है पूरा मामला...

Became unfaithful as soon as she became a nurse, her lover exposed her intimate photo
प्रेमी है पेंटर, लड़की बन गई नर्स
जानकारी के मुताबिक, तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड निवासी अभिषेक कुमार का ननिहाल गुलरिहा इलाके के एक गांव में है। युवक का अक्सर अपने नानी के घर आना जाना था। नानी के घर के सामने रहने वाली युवती ने बताया की दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती हो गई और फोन पर दोनों बातें करने लगे, इसी बीच युवती 2017 में जीएनएम की पढ़ाई करने के बाद सिकंदराबाद एक निजी अस्पताल में नौकरी करने लगी। अभिषेक पहले से ही सिकंदराबाद में पेंट-पालिश का काम करता था। फोन से बात करते करते दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं।

लड़की ने शादी से किया इंकार तो वायरल कर दिया फोटो
आरोप है कि प्रेमी अब शादी का दबाव बना रहा है, युवती ने शादी से इन्कार किया तो उसने युवती की कुछ प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस

पीड़िता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.