इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी। इसके बाद जवाबी फायरिंग में गोली लगी है। गोरखपुर के रायगंज में कल तीन लोगों की हत्या हुई थी। मंगलवार की भोर में आला कत्ल बरामद करने के लिए खोराबार पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसे घटनास्थल पर ले जा रही थी। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर पकडऩे का प्रयास किया तो फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में हत्यारोपित के दाहिने पैर में गोली लग गई।
संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के रैना गांव निवासी आलोक पासवान ने एक तरफा प्यार में ठुकराए जाने पर सोमवार को खोराबार क्षेत्र अंतर्गत रायगंज बंगला टोला निवासी गामा निषाद, उनकी पत्नी रंजू और 20 वर्षीय बेटी प्रीति की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपित की रायगंज गांव में ननिहाल है। चार माह से वह गामा की बेटी प्रीति को परेशान कर रहा था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने धारदार हथियार और फावड़े से हत्या किए जाने की बात स्वीकार की।
एसएसपी डाक्टर विपिन ताडा ने बताया कि मंगलवार की भोर में पुलिस आरोपी आलोक को लेकर घटना स्थल जा रही थी।कुसम्ही जंगल के पास जीप में बैठे पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीन कर वह जंगल की तरफ भाग निकला। खोराबार पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दौड़ाकर पकडऩे का प्रयास किया तो फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में उसके दाएं पैर में गोली लग गई। आरोपी का मेडिकल कॉलेज द इलाज चल रहा है।