गोरखपुर को नई परियोजनाओं में मिलेगी सैकड़ों एकड़ जमीन, हुआ ये ऐलान
गोरखपुरPublished: Mar 09, 2023 12:13:08 pm
प्रशासन को नहीं होगी जमीन की समस्या। चौरी चौरा क्षेत्र में प्रशासन को मिलेगी सैकड़ों एकड़ जमीन।


प्रतीकात्मक तस्वीर
चौरी चौरा क्षेत्र में प्रशासन को मिलेगी सैकड़ों एकड़ जमीन। वहीं मलमलिया में एक साथ 155 एकड़ जमीन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। गोरखपुर जिले में सीलिंग पंजिका में दर्ज गाटों को सार्वजनिक किए जाने के बाद प्रशासन के कब्जे में लगभग 500 से 600 एकड़ जमीन मिल सकती है। यह जमीन चौरी चौरा क्षेत्र में ही होगी। सदर तहसील क्षेत्र में भी आंकड़े सार्वजनिक किए गए हैं।