scriptAdmission Alert अभी तक नहीं ले सके हैं एडमिशन तो जल्द करें, इस विवि ने दिया अंतिम मौका | Admission Alert: Seeking for admission hurry, DDU given chance | Patrika News

Admission Alert अभी तक नहीं ले सके हैं एडमिशन तो जल्द करें, इस विवि ने दिया अंतिम मौका

locationगोरखपुरPublished: Jul 19, 2019 12:00:24 pm

23 जुलाई तक किया जा सकेगा च्वाइस लाॅक (DDU admission choice lock)
सीटें खाली होने की वजह से दुबारा च्वाइस लाॅक का मिला मौका

meerut

Mission Admission: आेपन लिस्ट आने के बाद भी नहीं हुए पूरे एडिमशन, छात्र-छात्राआें को एक आैर मौका

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (Deendayal upadhyay gorakhpur university) की संयुक्त स्नातक प्रवेश परीक्षा (common entrance admission test) में सम्मिलित छात्र/छात्राओं जिनका सीट आवंटन नहीं हो सका है उनको एक और मौका दिया जा रहा है। अब तक सीट आवंटन से वंचित अभ्यर्थियों को च्वायस लॉक करने का मौका मिल रहा है।
यह भी पढ़ें

जानिए उस मुख्यमंत्री की कहानी जिसने गुरु-शिष्य परंपरा को एक नई उंचाई दी

प्रवेश समन्वयक प्रो राजवन्त राव ने बताया है कि च्वायस लॉक (choice lock) में कम विकल्प भरने या विकल्प न भरने से सीट आवंटन से वंचित रह गए अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय प्रवेश समिति ने एक मौका और देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी आज यानी शुक्रवार से पुनः च्वायस लॉक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक विकल्प भरना चाहिए ताकि रिक्त सीटों के सापेक्ष उन्हें सीट आवंटित की जा सके। अभ्यर्थी 23 जुलाई तक अपने च्वायस लॉक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

73 साल की उम्र में पहला लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कलराज मिश्र की प्रचारक से राज्यपाल तक बनने की कहानी

गोविवि और संबद्ध काॅलेजों में प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (DDU & affiliated college Admission) से

डीडीयू द्वारा कैंपस व संबद्ध काॅलेजों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा ( ddu U coonon entrance exam) से ली जा रही है। सभी कोर्साें में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा कराई गई। हालांकि, प्रवेश परीक्षा में छात्रों में कोई उत्साह एडमिशन को लेकर नहीं दिखा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो