गोरखपुर

Video डाॅ.कफिल ने सीएम योगी से कही बड़ी बात, जानिए किन आरोपियों को जेल में डालने की मांग की

दो साल पहले बीआरडी मेडिकल काॅलेज में आक्सीजन की कमी से हुई मौतों के आरोपी थे डाॅ.कफिल
नौ लोगों पर हुई थी एफआईआर, एक एक कर सभी जमानत से बाहर आ गए

गोरखपुरSep 27, 2019 / 09:47 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

File Photo: BRD Medical College Encefelitis ward

आक्सीजन कांड के सभी आरोपों से बरी हो चुके डाॅ.कफिल खान ने मृतक बच्चों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में हुई कार्रवाई में उनको फंसा दिया गया था। उनका परिवार और खुद वह जिस त्रासद स्थिति से गुजरे हैं उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन दो साल के बाद निर्दाेष करार होने पर पूरा परिवार खुश है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री जी को इस मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और असली दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहिए ताकि उन बच्चों को न्याय मिल सके और मासूमों की आत्मा को शांति मिल सके।
Read this also: योगी सरकार को बड़ा झटका, आक्सीजन कांड के आरोपी डाॅ.कफिल खान सभी आरोपों से बरी

डाॅ.कफिल का पूरा परिवार भी यूपी सरकार से मांग कर रहा है कि आक्सीजन कांड के असली दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए इसके साथ ही उन लोगों पर भी कार्रवाई हो जिन्होंने असली दोषियों को बचाने का काम किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.