scriptगोरखपुर में एम्स बनने का रास्ता साफ, केंद्र और राज्य में बनी सहमति | AIIMS will be in gorakhpur district | Patrika News

गोरखपुर में एम्स बनने का रास्ता साफ, केंद्र और राज्य में बनी सहमति

locationगोरखपुरPublished: Apr 09, 2016 08:01:00 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव आलोक रंजन और पीएमओ के प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्र के बीच एक हाईलेवल की बैठक हुई

aiims

aiims

गोरखपुर. गोरखपुर में एम्स बनने को लेकर सारे गतिरोध समाप्त हो गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार के बीच जमीन को लेकर सारी असहमतियों को दूर कर लिया गया है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव आलोक रंजन और केंद्रीय सचिव नृपेंद्र मिश्र के बीच एक हाईलेवल की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश की विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा हुई। इसमें एम्स के मुद्दे पर भी वार्ता हुई। वार्ता में गोरखपुर के खुटहन में एम्स निर्माण की सहमति बनी। 

बता दें कि एम्स को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। प्रदेश सरकार ने गोरखपुर के खुटहन में एम्स बनाने केेे लिए जमीन दी थी लेकिन केंद्र सड़क न होने की बात कहकर प्रस्ताव को रोके हुए था। इसको लेकर राजनैतिक सरगर्मी भी पिछले दिनों तेज हो गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो