गोरखपुर

पूर्व विधायक के बेटे को जान से मारने का प्रयास, पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, एक गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस को मिली कामयाबी

गोरखपुरMar 18, 2019 / 06:08 pm

Ashish Shukla

पूर्व विधायक के बेटे को जान से मारने का प्रयास, पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, एक गिरफ्तार

गोरखपुर. पुलिस गुंडे माफियाओं और दबंगों पर लगाम लगाने की कितनी कोशिश कर ले। लेकिन इन पर कही भी पुलिस का खौफ नहीं दिखता। दबंगों ने एक प्रापर्टी डीलर के कार्यालय में घुसकर पूर्व विधायक के बेटे को मारने के लिए उस पर बंदूक तान दिया। मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
आजमगढ़ जिले के पूर्व विधायक स्वर्गीय नर्वदेश्वर लाल श्रीवास्तव का परिवार गोरखपुर जिले के महादेव झारखंडी में रहता है। उनके बेटे सतीश श्रीवास्तव ठेकेदारी करते हैं । रुस्तमपुर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर राजन वर्मा ने सतीश से रुपए उधार लिए थे। शनिवार शाम को सतीश रुपए मांगने सेंटें एंड्रयूज़ कॉलेज के पास स्थित राजन के कार्यालय पर पहुंच गया। पैसे को को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।
इसी बीच पूर्व विधायक के बेटे सतीश श्रीवास्तव के आफिस में बसारतपुर का रहने वाला वरुण सिंह अपने साथियों के साथ असलहा लेकर पहुंच गया। पहुंचे ही वरूण ने सतीश पर असलहा तान दिया। उसका यह रूप देख लोग परेशान हो उठे। वहां बैठे लोगों ने किसी तरह से उसे रोकने में सफलता पाई। वरुण और उसके साथ सतीश को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए । प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में मनबढ़ों की करतूत कैद हो गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया है।

Home / Gorakhpur / पूर्व विधायक के बेटे को जान से मारने का प्रयास, पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, एक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.