scriptAzam Khan Acquitted BJP MP Radha Mohan Das Agarwal Reaction | आजम खान के पक्ष में उतरे गोरखपुर से आने वाले भाजपा सांसद, सजा सुनाने वाले जज पर भड़के | Patrika News

आजम खान के पक्ष में उतरे गोरखपुर से आने वाले भाजपा सांसद, सजा सुनाने वाले जज पर भड़के

locationगोरखपुरPublished: May 25, 2023 04:15:30 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Azam Khan: आजम खान को सजा होने के बाद उनकी विधायकी चली गई थी, इसी पर राधामोहन दास ने सवाल किया है।

Azam khan
आजम खान के केस को आधार बना राधा मोहन (दायें) ने जजों की जवाबदेही तय करने की भी बात कही है।
Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को हेट स्पीच मामले में बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया। यही वो केस है, जिसमें निचली अदालत से आजम खान को 3 साल की सजा मिली थी और उनकी विधायकी चली गई थी। आजम खान के बरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल उनके बचाव में दिख रहे हैं। अग्रवाल ने सवाल किया है कि इस तरह के गलत फैसले देने वाले जजों के खिलाफ क्यों ना कार्रवाई की जाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.