scriptबैंक चार दिन तक रहेंगे बंद, आज ही निपटा लें ये जरूरी काम | Bank will be closed for four days | Patrika News

बैंक चार दिन तक रहेंगे बंद, आज ही निपटा लें ये जरूरी काम

locationगोरखपुरPublished: Mar 19, 2019 11:34:32 am

Bank closed

bank holiday

Banks are going to be closed for several days in india

होली की खुशियों पर कहीं बैंक का पहरा न हो जाए इसलिए पहले से ही सचेत हो जाएं। त्योहार व कई सार्वजनिक अवकाश एक साथ पड़ने से बैंकों में इस सप्ताह चार दिन तक छुट्टी है। ऐसे में त्योहार की खुशियों में कोई खलल न पड़े इसलिए आप अपनी बैंकिंग जरूरतों को पहले से ही निपटा लें। मंगलवार को ही अपनी जरूरत के मुताबिक खर्च के लिए पैसे निकाल लें अन्यथा परेशानी हो सकती है।
बता दें कि त्योहार व सावर्जनिक अवकाश की वजह से होली पर चार दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंकों में 20 मार्च को होलिका दहन व 21 मार्च को होली का अवकाश रहेगा। 22 मार्च को फिर से बैंक खुलेंगे। लेकिन इसके अगले दिन पुनः बैंक बंद रहेंगे। 23 मार्च को माह का चैथा शनिवार पड़ रहा है। जबकि 24 मार्च को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इस तरह 20 से 24 मार्च तक पांच दिनों में चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे। होली को देखते हुए अगर मंगलवार को ही जरूरत में मुताबिक पैसे आप नहीं निकालेंगे तो संभव है आप परेशान हो जाएं। े।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो