script

बांसगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान जीते, गठबंधन प्रत्याशी को 1.50 लाख वोटों से हराया

locationगोरखपुरPublished: May 23, 2019 05:33:10 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान को 531859 वोट जबकि बसपा प्रत्याशी सदल प्रसाद को 381826 वोट मिला।

bansgaon Loksabha seat

बांसगांव लोकसभा सीट

गोरखपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर से सटे बांसगांव लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान ने जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रत्याशी सदल प्रसाद से एक लाख 50 हजार वोटों से हराया। इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान को 531859 वोट जबकि बसपा प्रत्याशी सदल प्रसाद को 381826 वोट मिला है।
भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान ने शुरू से ही सदल प्रसाद पर अपनी ली़ड बनाए रखी। कमलेश पासवान को 56.42 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि महागठबंधन से बसपा प्रत्याशी 40.54 प्रतिशत वोट मिला है । 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कमलेश पासवान ने जीत हासिल की थी। बांसगांव लोकसभा सीट पर 1962 से अब तक हुए 14 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 6 बार चुनाव जीत चुकी है. जबकि बीजेपी ने 1991 ने यहां से जीत का अपना खाता खोला था. तब बीजेपी के राज नारायण सांसद बने थे. उसके बाद 2009 से लगातार 2 बार बीजेपी यहां से चुनाव जीत रही है ।

ट्रेंडिंग वीडियो