Mukteshwar Nath Temple: बांसी राजघराने से जुड़ा है मुक्तेश्वर नाथ मंदिर का इतिहास, 'राप्ती' खुद करती है जलाभिषेक
गोरखपुरPublished: Jul 10, 2023 09:25:14 am
Mukteshwar Nath Temple: गोरखपुर जिले में स्थित मुक्तेश्वरनाथ महादेव मंदिर की मान्यता ऐसी है कि सावन में यहां पैर रखने की जगह नहीं होती। आइए बताते हैं इस मंदिर का इतिहास क्या है, यहां श्रद्घालुओं का इतना रेला क्यों उमड़ता है?
Mukteshwar Nath Temple: सावन महीने का आज पहला सोमवार है। पहले सोमवार पर सुबह से ही गोरखपुर के शिवालयों में महादेव की भक्ति के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। गोरखपुर के प्रसिद्ध शिवालयों की अगर बात करें तो राप्ती नदी के तट पर स्थित मुक्तेश्वरनाथ मंदिर शिव भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। बता दें की इसके पास ही राप्ती नदी का किनारा है, जहां श्मशान घाट है। इसीलिए इन्हें मुक्तेश्वर नाथ महादेव कहा जाता है।