गोरखपुर

कुशीनगर शराब कांड में एक और अधिकारी पर कार्रवाई, योगी बोले शराब कांड के पीछे इस पार्टी का हाथ

तमकुहीराज क्षेत्र में जहरीली शराब से मौतों का मामला

गोरखपुरFeb 10, 2019 / 07:47 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Four arrested with illegal weapons

गोरखपुर। कुशीनगर में एक बार फिर जहरीली शराब कांड सुर्खियों में है। जहरीली शराब कांड में कुशीनगर के तमकुहीराज सर्किल के सीओ को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इसके पहले पूरे थाने को निलंबित कर दिया गया था। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध शराब के धंधे पर सपा पर ही आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध के धंधे में सपाईयों की संलिप्तता है।
शुक्रवार को मिश्रौली के रहने वाले रविंद्र की मौत हो गई थी। जहरीली शराब पीने से अबतक 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आधा दर्जन अभी भी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं। हालांकि, प्रशासन आठ मौतों की बात स्वीकार रहा है और अन्य मौतों को बीमारी करार दे रहा। विधानसभा बजट सत्र छोड़कर विधायक अजय कुमार लल्लू ने पीड़ितों का हाल जाना। वहीं, यूपी सरकार ने मृतक परिवारों को दो दो लाख व इलाजरत को पचास पचास हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।
बता दें कि कुशीनगर के तमकही क्षेत्र में जवही दयाल गांव के पास मौनी अमावस्या पर नारायणी नदी नट पर मेला लगता है। बताया जा रहा कि आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब खूब बिकती है। मेले में भी कच्ची खूब बिकी। लोगों ने छककर शराब की। मुनाफे के चक्कर में धंधेबाजों में शराब में उल्टा सीधा केमिकल मिलाकर बेचा जिससे शराब जहरीली हो चुकी थी। शराब पीने वाले अचानक से बीमार पड़ने लगे। गांव के हीरालाल, अवधू व डेबा की तबीयत रात में ही खराब हो गई। अगले दिन तीनों की तबीयत अधिक बिगड़ी और सुबह होते होते तीन मौतों से गांव में चीख पुकार मच गई। बेदूपार एहतमाली में चंचल और खैरटिया के मेघन प्रसाद की मौतों ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी। इसके बाद तो मौतों का सिलसिला शुरू हो गया। बेदूपार एहतमाली के रामवृक्ष, खैरटिया के विजय, ओम दीक्षित ने भी जहरीली शराब की वजह से दम तोड़ दिया। गुरुवार को नौका टोला के रामनाथ की भी मौत हो गई। शुक्रवार को मिश्रौली के रविंद्र ने भी दम तोड़ दिया।
इसके अलावा बेदूपार के मीरहसन, छबीला, दिवाकर दीक्षित, जवहीं मुस्तकिल के साहब अभी जीवन-मौत के बीच में झूल रहे हैं। जबकि विकास को लखनउ डाॅक्टर ने रेफर कर दिया है।
मामला कई बार विधानसभा में उठ चुका

क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू का आरोप है कि कच्ची शराब का धंधा कुछ सफेदपोशों और पुलिस-प्रशासन के संरक्षण में चलता है। कई बार वे विधानसभा में इस मामले को उठा चुके हैं। बीते दिनों व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस बाबत कार्रवाई की मांग की थी लेकिन सरकार अपने भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रही। अगर समय से कार्रवाई हुई रहती तो दस जानें बच जाती।

ये हुए निलंबित

गुरुवार को मामला विधानसभा में उठने के बाद प्रशासन ने आनन फानन में कार्रवाईयां शुरू की। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने सदन को जहरीली शराब कांड से हुई मौतों से अवगत कराया।
तमकुहीराज क्षेत्र में हुए शराब कांड में क्षेत्रीय आबकारी इंस्पेक्टर हृदय नारायण पांडेय, प्रधान सिपाही प्रहलाद सिंह, राजेश कुमार तिवारी, सिपाही रवींद्र कुमार व ब्रह्मानंद श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। जबकि एसपी कुशीनगर ने तरयासुजान एसओ विनय पाठक लाइन हाजिर किया, हल्का दरोगा भीखू राय व दो सिपाहियों कमलेश यादव व अनिल सिंह को निलंबित किया है।

Home / Gorakhpur / कुशीनगर शराब कांड में एक और अधिकारी पर कार्रवाई, योगी बोले शराब कांड के पीछे इस पार्टी का हाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.