script

चुनावी जश्न के बीच भारी मात्रा में नकली करेंसी खपाने की कोशिश, 7.67 करोड़ बरामद

locationगोरखपुरPublished: May 25, 2019 12:43:08 pm

तीन पाकिस्तानी व तीन नेपाली नागरिक भी पकड़े गए

kolkata

STF arrested two people with fake notes of 2 lakh

पड़ोसी देश नेपाल में बड़ी मात्रा में भारतीय नकली नोट बरामद किया गया है। काठमांडू हवाई अड्डे पर नेपाली पुलिस ने तीन पाकिस्तानी नागरिकों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों के पास से 7.67 करोड़ रुपये की भारतीय नकली करेंसी बरामद की गई है। माना जा रहा है कि आईएसआई व दाउद गैंग इन नकली नोटों को खपाने के लिए नेपाल के रास्ते भारत में भेजने की तैयारी में था।
नेपाल पुलिस के अनुसार दाउद गिरोह से संबंध रखने वाला युनूस अंसारी नामक व्यक्ति भी इस आपरेशन में पकड़ा गया है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नेपाली पुलिस काठमांडू हवाई अड्डे पर कतर से आए यात्रियों की जांच कर रही थी। तभी उसे कुछ संदिग्ध यात्री भी दिखे। पुलिस ने शक के आधार पर इनसे पूछताछ करने के साथ तलाशी लेनी शुरू की। इन लोगों के पास से काफी मात्रा में भारतीय नोट मिले। जांच में पता चला कि ये करेंसी नकली हैं। पुलिस ने तीन नेपाली व तीन पाकिस्तानी लोगों को हिरासत में ले लिया। इनसे पूछताछ शुरू कर दी।

ट्रेंडिंग वीडियो