योगी की जनसभा चार दिनों (26 फरवरी से एक मार्च के बीच) में ही मुख्यमंत्री को 20 जनसभा व रोड शो करना है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी गोरखपुर आ गए हैं। वह अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने भी गोरखपुर में डेरा डाल दिया है। वह देवरिया, गोरखपुर, बलिया और आजमगढ़ में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को बस्ती, देवरिया और 28 फरवरी को महराजगंज व बलिया में जनसभा करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 फरवरी को गोरखपुर शहर और गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रोडशो करेंगे। एक मार्च को चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करके भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे।
अखिलेश की जनसभा- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 26 फरवरी को दोपहर तीन बजे से विधानसभा पिपराइच के बासस्थान और 27 को चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के बड़हलगंज के नेशनल लॉ कॉलेज में सुबह 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर पार्टी नेता व कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र की जनता से भी जनसभा में शामिल होने की अपील की है।
मायावती की सभा
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की सभा चंपा देवी पार्क में शनिवार को दोपहर 12 बजे से होगी। सभा को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभा में गोरखपुर मंडल के 28 विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता जुटेंगे।