scriptदिल्ली-लखनउ रहने वाले भाजपा के मंत्री-सांसद-विधायक अब पहुंचेंगे जनता के दर पर | BJP mission 2019 started, more than dozen programmes to mix with voter | Patrika News

दिल्ली-लखनउ रहने वाले भाजपा के मंत्री-सांसद-विधायक अब पहुंचेंगे जनता के दर पर

locationगोरखपुरPublished: Nov 10, 2018 09:50:28 am

भाजपा के अभियानों का दौर प्रारंभ

त्योहार का सीजन बीतने के साथ ही बीजेपी के बैैठकों का दौर भी लगभग पूरा हो चुका है। एक बार फिर विभिन्न अभियानों को लेकर भाजपा जनता को लुभाने में जुटने जा रही है। 17 नवम्बर को कमल संदेश यात्रा के बाद आगामी दिसम्बर में पंद्रह दिनों तक पदयात्रा भी माननीय करने जा रहे हैं। इस पदयात्रा के बहाने संगठन फिर से लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को साधने की कोशिश में है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके पहले भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को मनाने के साथ ही वोटरों को सहेजने में भी लग गई है। विरोधी दलों के धु्रवीकरण की काट खोजने के साथ वोटरों की नाराजगी को दूर
करने के लिए पार्टी अपने सांसदों-विधायकों-मंत्रियों व कार्यकर्ताओं को जनता के बीच भेज रही। ताकि जनता को यह अहसास हो सके कि उनके चुने हुए प्रतिनिधि उनके ही बीच में रहते हैं। इसके लिए लगातार अभियानों का संचालन
शुरू हो रहा। नवम्बर महीने की 17 तारीख को सभी सांसद-विधायक-मंत्री अपने अपने आवंटित
क्षेत्रों में बाइक रैली निकालकर कमल संदेश यात्रा में भाग लेंगे तो दिसंबर में पार्टी ने पंद्रह दिनों तक हर विधानसभा क्षेत्र में माननीयों की अगुवाई में पदयात्रा की तैयारियां पूरी कर ली है।
15 दिसंबर से शुरू होगी पदयात्रा

दशहरा से दीवाली तक प्रस्तावित बीजेपी की पदयात्रा दिसंबर महीने की पंद्रह तारीख से शुरू होगी। इस पदयात्रा के लिए क्षेत्रीय विधायकों व मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है। पदयात्रा में माननीयों व पदाधिकारियों
की टोलियां बनाई गई है। पंद्रह दिनों तक ये लोग निर्धारित विधानसभाओं में पैदल निकलेंगे। प्रत्येक दिन दस किलोमीटर की यात्रा इनको करनी है। इस दौरान यह टोलियां भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही अपने विकास कार्याें को भी आंखों से देख सकेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो