गोरखपुर

भाजपा विधायक ने देखी प्राथमिक शिक्षा की दुर्दशा, प्रधानाध्यपिका सस्पेंड

अधिकारियों की लापवाही भी सामने आई

गोरखपुरFeb 11, 2020 / 12:14 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Teacher and warden suspended for assaulting female students

मुख्यमंत्री के जिले में प्राथमिक शिक्षा की दुर्दशा देख प्रदेश की प्राइमरी शिक्षा की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। सोमवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे शहर विधायक डॉ.राधामोहनदास अग्रवाल खुद हाल देख हैरान रह गए। हालांकि, भाजपा विधायक के निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों की तंद्रा टूटी और विधायक के निर्देश देने के बाद आनन फानन में प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया।

 

मामला प्राइमरी पाठशाला डिभिया ( वार्ड 3 ) का है। सोमवार को विधायक डॉ.आरएमडी अग्रवाल इस प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। हाजिरी रजिस्टर देखा तो 72 पंजीकृत बच्चों में 30 ही मौके पर मिले। जब उन्होंने बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता जांचने के लिए क्लास 5 के बच्चों से सवाल पूछे तो अधिकतर गुणा-भाग की कौन बात करे जोड़ घटाना भी नहीं कर सके। अधिकतर बच्चे हिंदी के वाक्य भी लिखने में असफल रहे।

बच्चों की पढ़ाई की दुर्दशा देख नगर विधायक ने तत्काल नगर शिक्षा अधिकारी ब्रह्मचारी शर्मा को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इसके बाद आनन फानन में प्रधानाध्यपिका दुर्गावती देवी को सस्पेंड कर दिया गया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.