scriptशिवराज व योगी आज सीएए की उपयोगिता जनता को समझाएंगे | BJP rally on CAA today, Ex CM Shivraj, CM Yogi will address | Patrika News

शिवराज व योगी आज सीएए की उपयोगिता जनता को समझाएंगे

locationगोरखपुरPublished: Jan 19, 2020 05:28:24 am

गोरखपुर में भाजपा की रैली आज

Support CAA

सीएए का समर्थन

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा की जनजागरूकता रैली रविवार को गोरखपुर में होगी। रैली में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सहित कई भाजपाई दिग्गज लोगों को मंच से नागरिकता संशोधन कानून की उपयोगिता को बताएंगे।
रैली को सफल बनाने के लिए कई दिनों से भाजपा के बड़े नेता पदाधिकारी बैठक व संपर्क के साथ रणनीति बना रहे। रैली में गोरखपुर, बस्ती व आज़मगढ़ मंडल के दस जिलों के भाजपाई व आमजन शामिल होंगे।
शहर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परिसर में होने वाली इस रैली की तैयारी हर ओर चल रही। नगर विधायक डॉ.आरएमडी अग्रवाल, क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, डॉ. सत्येंद्र सिन्हा, महापौर सीताराम जायसवाल, बृजेश मणि मिश्र, राहुल तिवारीआदि रैली स्थल की व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
रैली में आने वालों को कोई दिक्कत न हो न शहर को जाम का सामना अधिक समय तक करना पड़े इसके लिये रैली में आने वाली गाड़ियों की पार्किंग के लिए इंतजाम किए गए हैं। वीआइपी गाडिय़ों की पार्किंग कचहरी परिसर में होगी। कार और बड़ी बस की पार्किंग के लिए विश्वविद्यालय परिसर और नगर निगम पार्क में खड़ा किया जाएगा। दोपहिया वाहन विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय व दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में खड़े किए जाएंगे।
रैली स्थल तक पहुंचने में किसी को दिक्कत न हो, इसलिए शहर के सभी प्रवेश मार्गो के प्रमुख सड़कों पर तीर अंकित बोर्ड बनाए गए हैं। ताकि रैली में आने वाली गाड़ियां पार्किंग स्थल तक पहुंच जाएं। कैंपियरगंज के रास्ते होकर आने वाले वाहन बरगदवा से खजांची चौराहा, पादरी बाजार होते हुए मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के गेट से प्रवेश करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो