गोरखपुर

इस माननीय के ब्लाॅक प्रमुख बेटे की गाड़ी से मिला हथियारों का जखीरा, पुलिसवाले देखकर…

 
कमिश्नर आवास के पास गैंगवार का है आरोपी, तीन फरार आरोपियों पर पच्चीस हजार का इनाम

गोरखपुरAug 25, 2018 / 12:36 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

गोरखपुर कमिश्नर आवास के पास ताबड़तोड़ फाॅयरिंग करने के मामले में आरोपी ब्लाॅक प्रमुख अगम सिंह उर्फ प्रिंस को पुलिस ने कारबाइन, नाइन एमएम पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले मुख्यमंत्री के शहर में हुए वारदात के बाद से पुलिस इनको और अन्य साथियों की तलाश कर रही थी। अभी भी कई आरोपी फरार हैं। एसएसपी गोरखपुर ने फरार आरोपियों के खिलाफ पच्चीस हजार के इनाम का ऐलान किया है। गिरफ्तार प्रिंस सिंह पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह उर्फ पहलवान सिंह के बेटे हैं।
पुलिस ने शुक्रवार की शाम को प्रिंस सिंह को शहर के वाॅटर पार्क मोड के पास से गिरफ्तार किया। संतकबीरनगर के धनघटा क्षेत्र के भैंसहीं गांव के रहने वाले पूर्व विधायक के बेटे प्रिंस हैसर ब्लाॅक के प्रमुख हैं। इनके पिता गोरखपुर जिले के धुरियापार विधानसभा के विधायक रह चुके हैं। परिसीमन के बाद धुरियापार विधानसभा का अस्तित्व अब नहीं रहा।
मुख्यमंत्री के शहर में कमिश्नर आवास के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, इस माननीय का बेटा समेत एक दर्जन पर आरोप https://www.patrika.com/gorakhpur-news/gangwar-in-cm-city-burst-firing-near-commissioner-residence-3301539/?utm_source=FacebookUP&utm_medium=Social

पुलिस को ब्लाॅक प्रमुख की गाड़ी से मिले असलहें
पुलिस ने गिरफ्तार प्रमुख की बिना नंबर वाली स्विफ्ट कार से कारबाइन, मैगजीन तथा दस कारतूस, नाइन एमएम का एक पिस्टल चार कारतूस, दो मैगजीन के अलावा विभिन्न बोर के आधा दर्जन से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं।
फरार आरोपियों पर 25 हजार का इनाम

पुलिस कप्तान ने कमिश्नर आवास के पास फाॅयरिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपी सूरज सिंह, अनिल शर्मा और राहुल शर्मा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

यह है पूरा मामला

शहर के बेतियाहाता के रहने वाले रमन सिंह एक अस्पताल शहर के हनुमान मंदिर के पास चलवाते हैं। यहां बैठने वाले डाॅक्टर उनको एक तयशुदा राशि देते हैं। रमन के मुताबिक गोरखपुर के एक दबंग पूर्व विधायक के करीबी सूरज सिंह उनको फोन कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था। बुधवार को उसने फोन किया तो रमन ने हल्के से लिया। रमन के मुताबिक आरोपी लगातार उसे फोन करता रहा। रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देता रहा। रात में भी फोन आया लेकिन गंभीरता से न लेते हुए करीब साढ़े नौ बजे वे अपने साथियों अलहदादपुर के संदीप चैहान, शुभम सिंह, रमेश, सूर्य प्रकाश के साथ टहलने निकले। अभी वे लोग मंडलायुक्त आवास से कुछ दूरी पर पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार छह बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ फाॅयरिंग करने लगे। दहशत के लिए की गई इस फाॅयरिंग के दौरान एक गोली संदीप को लगी। अभी लोग कुछ समझ पाते अन्य साथियों को भी गोली लग गई। हालांकि, कोई गंभीर नहीं था। उधर, ताबड़तोड़ फाॅयरिंग कर बदमाश फरार हो गए। मंडल के सबसे बड़े अधिकारी के आवास के पास फाॅयरिंग की सूचना से पुलिस सक्रिय हो गई। मौके पर एसएसपी सहित पुलिस के अन्य आला अधिकारी पहुंच गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने रमन सिंह का बयान लिया। रमन सिंह ने तहरीर देकर रंगदारी के लिए फोन करने वाले सूरज सिंह के अलावा पूर्व विधायक पहलवान सिंह के पुत्र प्रिंस उर्फ अगम सिंह, उसके साथी विशाल सिंह, अनिल शर्मा और विशाल राहुल शर्मा सहित करीब आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, रंगदारी, धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 386, 452, 504, 506, 507 व 7 सीएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।

Home / Gorakhpur / इस माननीय के ब्लाॅक प्रमुख बेटे की गाड़ी से मिला हथियारों का जखीरा, पुलिसवाले देखकर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.