scriptBRD top 10 hospitals, operation 5 hours saved life 8 day old BABY | टॉप 10 अस्पतालों में BRD, 5 घंटे तक ऑपरेशन कर 8 दिन के नवजात की बचाई जान | Patrika News

टॉप 10 अस्पतालों में BRD, 5 घंटे तक ऑपरेशन कर 8 दिन के नवजात की बचाई जान

locationगोरखपुरPublished: Mar 19, 2023 12:26:38 pm

Submitted by:

Ankur Singh

गोरखपुर के BRD मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने एक नवजात के जटिल समस्या का ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली है।

brd_gorakhpur.jpg
गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कालेज ने फिर एक बार कुछ चमत्कार किया है। बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने एक नवजात के जटिल समस्या का ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली है।

जन्म के बाद से ही उसकी सांस फूल रही थी और दूध भी पीने में कठिनाईयों का सामना कर रहा था। जिसके बाद परिजन ने बच्चे को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने बच्चे को BRD मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.