Gorakhpur News: अब कैंसर की पहचान हो जाएगी आसान, गैलेक्टिन-3 मार्कर पर हुआ शोध, जानिए पूरी रिपोर्ट
गोरखपुरPublished: Jul 05, 2023 12:25:07 pm
Gorakhpur News: कैंसर की जल्द पहचान के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने नया शोध किया है, अब कैंसर की पहचान बहुत आसान हो जाएगी।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने कैंसर की पहचान के लिए आसान रास्ता खोजा है। अब इसकी जांच आरटीपीसीआर से भी संभव हो जाएगी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के तीन विभाग के 6 डॉक्टरों ने कैंसर की पहचान के लिए गैलेक्टिन-3 मार्कर पर शोध किया है। यह प्रोटीन जीन में पाया जाया है। दिलचस्प बात ये है कि इस मार्कर का स्तर कैंसर प्रभावित सेल में कई गुना अधिक हो जा रहा है। जिसके बाद मरीज में कैंसर का उपचार शुरू किया जा सकता है। जांच के लिए मार्कर जांच किट बाजार में उपलब्ध है। इसका नाम इम्युनोहिस्टोकेमिस्ट्री है और इसी पद्धति का प्रयोग शोध में किया गया है।