scriptसीएम के शहर में पराली जलाने वाले 45 और डिप्टी सीएम के शहर में 12 किसानों पर दर्ज किया गया केस | case file against many farmers in up after Burning straw | Patrika News

सीएम के शहर में पराली जलाने वाले 45 और डिप्टी सीएम के शहर में 12 किसानों पर दर्ज किया गया केस

locationगोरखपुरPublished: Nov 19, 2019 02:03:57 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

जिलों में जैसे पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं वैसे ही कार्रवाई हो रही है

सीएम के शहर में पराली जलाने वाले 45 और डिप्टी सीएम के शहर में 12 किसानों पर दर्ज किया गया केस

जिलों में जैसे पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं वैसे ही कार्रवाई हो रही है

गोरखपुर. फसलों के अवशेष खेतों में जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। पूर्वांचल की बात करें तो यहां लगातार जिलों में जैसे पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं वैसे ही कार्रवाई हो रही है।
सोमवार को भी बलिया और मिर्जापुर जिले में 16 किसानों के खिलाफ पराली जलाने को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई। बलिया में जहां 13 तो वहीं मिर्जापुर के 3 किसानों पर प्रशासन ने डंडा चलाया है। वहीं गोरखपुर में सबसे अधिक 45 किसानों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। वहीं कौशांबी जिले में पराली जलाने पर 12 किसानों पर कार्रवाई की गई है, इनपर 15000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
मिर्जापुर जिले के गोरथरा गांव में तीन किसान सैटेलाइट के जरिये पराली जलाते पकड़ा गया। इन पर 7500 का अर्थदंड लगाया गया है।
बलिया में फसल अपशिष्ट यानी पराली जलाने पर सात किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में आरोपित किसानों पर 28 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। मऊ में दो किसानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो