scriptएटीएम खाली, बैंकों में भी नहीं है नोट | Empty ATM, banks do not have the | Patrika News

एटीएम खाली, बैंकों में भी नहीं है नोट

locationगोरखपुरPublished: Feb 04, 2017 08:55:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

मालपुरा. नोटबंदी के तीन महीने बाद भी बैंको व एटीएम में नोट नहीं मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कृषि उपज मण्डी समिति स्थित एसबीबीजे शाखा में शनिवार को ग्राहकों को मांग विपरीत काफी कम राशि दी गई।

tonk

मालपुरा के नवीन मण्डी स्थित एसबीबीजे शाखा के एटीएम पर लगी लाइन।

मालपुरा. नोटबंदी के तीन महीने बाद भी बैंको व एटीएम में नोट नहीं मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कृषि उपज मण्डी समिति स्थित एसबीबीजे शाखा में शनिवार को ग्राहकों को मांग विपरीत काफी कम राशि दी गई। 
वहीं शहर में लगे एक दर्जन एटीएम के खाली रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नवीन मण्डी में लगे एसबीबीजे के एटीएम में नोट डालने के लिए बैंककर्मियों के आने की सूचना पर ही एटीएम के बाहर लम्बी लाइन लग गई।
 ग्रामीण क्षेत्रों के एटीएम की हालत अभी भी बदतर है। लावा गांव में लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में नोटबंदी के बाद से राशि नहीं डाले जाने से ग्रामीणों के लिए एटीएम शोपीस बना हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो