scriptक्लोन स्पेशल ट्रेनों के बारे में पूरा डिटेल, गोरखपुर से होकर गुजरेंगी ये ट्रेनें, जानिये फुल शेड्यूल | Clone Special Trains Full Details Via Gorakhpur Start 21 September | Patrika News

क्लोन स्पेशल ट्रेनों के बारे में पूरा डिटेल, गोरखपुर से होकर गुजरेंगी ये ट्रेनें, जानिये फुल शेड्यूल

locationगोरखपुरPublished: Sep 20, 2020 10:31:14 pm

21 सितम्बर से रेलवे ने 40 क्लोन ट्रेनें चलाने का किया है ऐलान।
पूर्वोत्तर रेलवे से आठ जोड़ी क्लोन स्पेशल चलायी जा रही हैंँ।
इनमें से चार जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें गोरखपुर से होकर गुजरेंगी।

khajuraho to delhi train started

khajuraho to delhi train started

गोरखपुर. बिहार के से गोरखपुर के रास्ते दिल्ली जाने वाली क्लोन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 21 सितंबर से शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों में वो ही सफर कर सकेंगे जिनके पास कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट होगा। टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। पूर्वोत्तर रेलवे से कुल आठ क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें से चार जोड़ी ट्रेनें गोरखपुर के रास्ते चलेंगी। ट्रेनों के निर्बाध संचालन के लिये रेलवे प्रशासन जी जान से लगा हुआ है। 21 सितम्बर से चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनों के लिये टिकटों की बुकिंग भी शनिवार से शुरू हो चुकी है। 21 सितम्बर को 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (रोजाना) सुबह 5.00 बजे और 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (रोजाना) सुबह 7.00 बजे रवाना होगी। गोरखपुर के रास्ते कुल चार जोड़ी स्पेशल क्लोन ट्रेनें चल रही हैं। इन सबके प्लेटफाॅर्म तय कर दिये गए हैं। रेलवे का कहना है कि ट्रेनों के संचालन के लिये पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

 

गोरखपुर में किस प्लेटफाॅर्म पर रुकेगी कौन सी ट्रेन

02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल- प्लेटफार्म 6

02664 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल- प्लेटफॉर्म 5

02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल- प्लेटफार्म 5

02570 नई दिल्ली- दरभंगा स्पेशल- प्लेटफार्म 4

04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल- प्लेटफॉर्म 1

04654 अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी क्लोन स्पेशल- प्लेटफार्म 2

02573 मुजफ्फरपुर-दिल्ली स्पेशल- प्लेटफॉर्म 6

02574 दिल्ली-मुज्जफरपुर स्पेशल- प्लेटफॉर्म-4


गोरखपुर में ये है ट्रेनों का नया शेड्यूल

ट्रेनडेटडिटेल 
02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल21 सितंबर से (डेली)सुबह 5.00 बजे रवाना होगी। बरौनी, छपरा के रास्ते गोरखपुर से दोपहर बाद 3.15 बजे छूटकर ऐशबाग, कानपुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 5.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 
02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल21 सितंबर से (डेली)सुबह 7.00 बजे रवाना होगी। समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा होते हुए गोरखपुर से दोपहर बाद 2.30 बजे छूटकर ऐशबाग, कानुपर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 4.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
 
04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी क्लोन स्पेशल23 सितंबर से हर बुधवार को23 सितंबर से हर बुधवार को सुबह 8.40 बजे रवाना होगी। सहारनपुर, मुरादाबाद, सीतापुर के रास्ते गोरखपुर से दूसरे दिन सुबह 4.05 बजे छूटकर छपरा, समस्तीपुर, कटिहार होते हुए शाम 5.45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
 
02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल22 सितंबर से (डेली)दोपहर 1.30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी। कानपुर, ऐशबाग होते हुए गोरखपुर से दूसरे दिन सुबह 7.10 बजे छूटकर छपरा, बरौनी के रास्ते शाम को 6.15 बजे सहरसा पहुंचेगी। 
02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल22 सितंबर से (डेली)दोपहर 12.15 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी। कानपुर, ऐशबाग के रास्ते गोरखपुर से रात 12.55 बजे छूटकर छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो