scriptNavratri गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर ने किया संधि पूजन | CM Yogi Adityanath do Sandhi puja in Gorakhnath mandir on Navratri | Patrika News

Navratri गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर ने किया संधि पूजन

locationगोरखपुरPublished: Oct 18, 2018 02:02:04 am

भगवान श्रीराम ने लंका पर आक्रमण के दौरान रामेश्वरम् में किया था संधि पूजन

Jai MATA di

Navratri गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर ने किया संधि पूजन

गोरखनाथ मंदिर में चल रहे शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजन के अवसर पर बुधवार को विशेष सन्धि पूजन हुआ। अष्ठमी समाप्त होने व नवमी प्रारम्भ होती है तब सन्धि पूजन होता है।
मान्यता है कि जब मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम लंका पर आक्रमण किये थे तो रामेश्वरम् में इसी अष्टमी एवं नवमी के सन्धि काल में शक्ति का विशेष पूजन किया था, तभी से इस सन्धि काल में विशेष पूजन होता है। पूजन में बलि के रूप में नारियल, गन्ना, केला, जायफर आदि का सात्विक बलि देकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ द्वारा शक्ति आराधना किया गया। इसके बाद आरती एवं क्षमायाचना के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
JAI MATA DI
IMAGE CREDIT: Dheerendra Gopal
बुधवार को ही सुबह अष्ठमी में मां महागौरी का पूजन हुआ एवं विधिवत् आरती गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्पन्न हुई। उन्होंने गौरी गणेश पूजन, वरूण पूजन, पीठ पूजन, यंत्र पूजन, स्थापित माँ दुर्गा की विधिवत् पूजन, भगवान राम-लक्ष्मण-सीता का षोडसोपचार पूजन, भगवान कृष्ण एवं गोमाता का पूजन, नवग्रह पूजन, विल्व अधिष्ठात्री देवता पूजन, शस्त्र पूजन, द्वादस ज्योर्तिलिंग-अर्धनारीश्वर एवं शिव-शक्ति पूजन, वटुक भैरव, काल भैरव, त्रिशूल पर्वत पूजन दुर्गा सप्तसती के पाठ एवं वैदिक मंत्रों के साथ किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो