scriptसीएम योगी बोले, पवित्रता एवं मर्यादा में मनाएं होली ताकि खुशियां दुगुनी हो जाएं | CM Yogi Adityanath greets Holi wishes, know what he said | Patrika News

सीएम योगी बोले, पवित्रता एवं मर्यादा में मनाएं होली ताकि खुशियां दुगुनी हो जाएं

locationगोरखपुरPublished: Mar 21, 2019 12:26:12 pm

शुभ होली

CM Yogi Adityanath

CM Yogi

होली के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को शुभकामनाएं दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि होली का पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा, विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह पर्व आपसी प्रेम, एकता, भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय से लड़ने का प्रबोधन प्रदान करने के साथ ही अपने पर्व एवं त्योहार परस्पर प्रेम और सौहार्द के साथ मनाने की प्रेरणा देता आ रहा है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से होली का पर्व सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि अपने पर्व एवं त्योहार की पवित्रता एवं मर्यादा हम सबको बनाए रखनी है। इस दृष्टि से कोई भी ऐसा कार्य न हो, जिससे पर्व एवं त्योहार की मर्यादा भंग होती हो।
मुख्यमंत्री ने होली के त्योहार पर आपसी भार्इचारा कायम रखने का संदेश देते हुए पूरे जोश से त्योहार मनाने की अपील की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो