scriptपांरपरिक वेशभूषा में बाहर आए सीएम योगी, अस्त्र-शस्त्र के साथ पूरे शाही तरीके से पहुंचे श्रीनाथ जी के पूजन को | CM Yogi Adityanath performed shrinathji puja as Gorakshpeethadheeshwar | Patrika News
गोरखपुर

पांरपरिक वेशभूषा में बाहर आए सीएम योगी, अस्त्र-शस्त्र के साथ पूरे शाही तरीके से पहुंचे श्रीनाथ जी के पूजन को

विजयदशमी पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में पूजन

गोरखपुरOct 08, 2019 / 03:34 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

पांरपरिक वेशभूषा में बाहर आए सीएम योगी, अस्त्र-शस्त्र के साथ पूरे शाही तरीके से पहुंचे श्रीनाथ जी के पूजन को

पांरपरिक वेशभूषा में बाहर आए सीएम योगी, अस्त्र-शस्त्र के साथ पूरे शाही तरीके से पहुंचे श्रीनाथ जी के पूजन को

गोरखनाथ मंदिर में विजयदशमी पर पारंपरिक पूजन-अनुष्ठान मंगलवार को संपन्न हुआ। गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीनाथ जी का पूजन किया। विशेष परिधान में बाहर आए गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के साथ भव्य शोभायात्रा मंदिर परिसर में निकली। पारंपरिक शस्त्रों के साथ नाथ योगियों, पुजारियों व संतों की यात्रा में पूरे शाही तरीके से वेदपाठी किशोर-युवा त्रिशुल-तलवार व अन्य शस्त्रों के साथ सैनिक की भांति इसमें शामिल रहे। शोभायात्रा में बैंड के साथ डमरू, बीन, शंख के साथ कलाकार बेहद शानदार तरीके से शौर्य और आध्यात्म का प्रदर्शन करते चल रहे थे।
Read this also: सीएम योगी बोले, विपक्ष ने गांधीजी व विकास दोनों का अपमान किया

पांरपरिक वेशभूषा में बाहर आए सीएम योगी, अस्त्र-शस्त्र के साथ पूरे शाही तरीके से पहुंचे श्रीनाथ जी के पूजन को
शोभायात्रा सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ के दरबार में पहुंची। यहां गोरक्षपीठाधीश्वर ने गर्भगृह में श्रीनाथ जी का अनुष्ठान एवं पूजन किया। ढोल-नगाड़े के साथ आरती संपन्न हुई।
श्रीनाथ पूजा के बाद योगी आदित्यनाथ ने भैरव मंदिर, दुर्गा मंदिर, रामदरबार, अखण्ड धूनी, हनुमान मंदिर, श्रीकृष्ण दरबार सहित मन्दिर परिसर में स्थापित सभी देवी-देवताओं का दर्शन-पूजन किया।
Read this also: कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा, अजय कुमार लल्लू को कमान

पांरपरिक वेशभूषा में बाहर आए सीएम योगी, अस्त्र-शस्त्र के साथ पूरे शाही तरीके से पहुंचे श्रीनाथ जी के पूजन को
इसके बाद यह शोभा यात्रा भीम सरोवर के पास पहुंची। वहां गोरक्षपीठाधीश्वर ने सरोवर पर पूजन किया। फिर उन्होंने मछलियों को चारा डाला। इसके बाद वह ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ व महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। पूजा-अनुष्ठान के बाद योगी आदित्यनाथ गोशाला पहुंचे। वहां कुछ देर समय व्यतीत किया।
Read this also: योगी ने कन्या पूजन कर नारियों के सम्मान और सुरक्षा का दिया संदेश

पांरपरिक वेशभूषा में बाहर आए सीएम योगी, अस्त्र-शस्त्र के साथ पूरे शाही तरीके से पहुंचे श्रीनाथ जी के पूजन को
इसके बाद नाथ पंथ के अन्य अनुष्ठान को संपन्न कराया गया। फिर तिलकोत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ। सबसे पहले साधु-सन्यासियों ने तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सबको तिलक कर दूब-अक्षत से उनको आशीर्वाद दिया।
शाम को गोरक्षपीठाधीश्वर रथ पर सवार होकर मंदिर से बाहर निकलेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो