scriptNAVRATRI मुख्यमंत्री ने गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में किया हवन-पूजन, शस्त्रपूजा | CM Yogi Adityanath performed the rituals of Navratri in Gorakhnath tem | Patrika News

NAVRATRI मुख्यमंत्री ने गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में किया हवन-पूजन, शस्त्रपूजा

locationगोरखपुरPublished: Oct 17, 2018 02:00:39 am

शारदीय नवरात्रि

CM Yogi Adityanath

NAVRATRI मुख्यमंत्री ने गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में किया हवन-पूजन, शस्त्रपूजा

गोरखनाथ मंदिर में मंगलवार की शाम को गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने हवन-पूजन कराया।

नाथ परम्परा के अनुसार हवन अष्ठमी में सायं के समय होता है। मंगलवार की सायं से अष्ठमी लगने के कारण गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ द्वारा गौरी गणेश पूजन, वरूण पूजन, पीठ पूजन, यंत्र पूजन, स्थापित माँ दुर्गा की विधिवत् पूजन, भगवान राम-लक्ष्मण-सीता का षोडसोपचार पूजन, भगवान कृष्ण एवं गोमाता का पूजन, नवग्रह पूजन, विल्व अधिष्ठात्री देवता पूजन, शस्त्र पूजन, द्वादस ज्योर्तिलिंग-अर्धनारीश्वर एवं शिव-शक्ति पूजन, वटुक भैरव, काल भैरव, त्रिशूल पर्वत पूजन दुर्गा सप्तसती के पाठ एवं वैदिक मंत्रों के साथ हुआ। शाम करीब सात बजे वेदी पर उगे (जमे) जई (जौ के पौधे) को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं आचार्यगण द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच काटा गया फिर इसके बाद हवन वेदी पर ब्रहा्र, विष्णु, रूद्र तथा अग्नि देवता का आह्वान एवं पूजन किया गया।
इसके बाद दुर्गा सरस्वती के सम्पूर्ण पाठ के साथ हवन किया गया।
बलि के रूप में नारियल, गन्ना, केला, जायफर आदि का सात्विक बलि देकर मुख्यमंत्री द्वारा शक्ति आराधना का कार्य सम्पन्न हुआ। अन्त में आरती एवं क्षमायाचना के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
रात्रि में अष्ठमी की विशेष महानिशा पूजा विधिविधान से गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा सम्पन्न कराया गया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शारदीय नवरात्र शक्ति संग्रह का महापर्व है। इस नवरात्र में विधि पूर्वक महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती की समष्ठी रूप, अष्टभुजा दुर्गा के प्रत्यक्ष रूप से विधि पूर्वक पूजन करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है। महाष्टमी का महानिशा पूजा एवं सात्विक पंचबलि से न केवल शारीरिक एवं मानसिक क्लेश दूर होते है अपितु शक्ति संचय के साथ-साथ यश एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
हवन, पूजन एवं पाठ का सम्पूर्ण कार्यक्रम मठ पुरोहित रामानुज त्रिपाठी वैदिक के नेतृत्व में डाॅ. अरविन्द कुमार चतुर्वेदी, डाॅ. रोहित कुमार मिश्र, पुरूषोत्तम चैबे, डाॅ. दिग्विजय शुक्ल एवं अन्य आचार्यो द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, कालीबाड़ी के महन्त रविन्द्रदास, गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी अरूणेश शाही, अवधेश सिंह, लालजी सिंह, पशुपतिनाथ सिंह, आशीष गुप्ता, मिथलेश मल्ल, डाॅ. सत्या पाण्डेय, दुर्गेश बजाज, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो